Chhattisgarh

भाजपा को मिल रहा जनता का साथ, कांग्रेस बढ़ रही शून्य की ओर: डिप्टी सीएम साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के बढ़ते जनाधार और सरकार की 13 महीने की उपलब्धियों को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने नगर निगम चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि अब गांवों में विकास का नया अध्याय शुरू हो चुका है।

अरुण साव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि पार्टी शून्य की ओर बढ़ रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के अंदर आपसी कलह जारी है, और यह लड़ाई और बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में शून्य पर आउट हो चुकी है और अब छत्तीसगढ़ में भी यही हाल होने वाला है।

प्रेस कांफ्रेंस में डिप्टी सीएम ने भाजपा की प्रमुख योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए भाजपा ने कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। इनमें 3100 रुपये प्रति क्विंटल सोने की खरीद, 70 लाख माताओं और बहनों को महतारी वंदन राशि, तेंदू पत्ता संग्राहकों को लाभ, और कृषि भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये देने का वादा पूरा किया गया।

लगातार बढ़ रहा जनाधार

डिप्टी सीएम साव ने यह भी कहा कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में 55.41 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि भाजपा के उम्मीदवार पंचायतों में भी जीत हासिल करेंगे और विकास को बढ़ावा देंगे। वहीं, अरुण साव ने कांग्रेस के अंदर के हालात पर कहा कि कांग्रेस ने पांच साल सरकार में रहते हुए केवल आपस में लड़ा है और जनता ने इसका खामियाजा भुगता है। अब कांग्रेस का भविष्य शून्य की ओर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। प्रेस वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, और अन्य नेताओं की भी उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button