प्रत्याशी की हार के बाद एक्शन में भाजपा; तीन सदस्यीय टीम का गठन, कमेटी करेगी हार की समीक्षा

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा नगर निगम में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी को बगावत के चलते हार का सामना करना पड़ा। हार की समीक्षा के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस टीम की अगुवाई गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे। यह टीम सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट पार्टी को प्रस्तुत करेगी।
वहीं, भाजपा पार्षद नूतन सिंह ठाकुर के पक्ष में मीडिया में बयान देने के मामले को लेकर पार्टी ने उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन को नोटिस जारी किया है। उन्हें 48 घंटे के भीतर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। कोरबा नगर निगम सभापति चुनाव में भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार की हार के बाद पार्टी में उठ रहे सवालों ने नया मोड़ लिया है। भाजपा के संगठन को दरकिनार कर पार्टी के ही एक प्रत्याशी ने बगावत कर चुनाव में हिस्सा लिया और 15 वोटों से जीत हासिल की। अब कहा जा रहा है कि भाजपा ने ही भाजपा प्रत्याशी को हराया है।
बीजेपी ने कमेटी का किया गठन
