छत्तीसगढ़राजनीति

बीजेपी ने धर्म के नाम पर लोगों का किया शोषण, राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा और आचार्य प्रमोद कृष्ण की प्रेस कॉन्फ़्रेस, बोले -देश को विभाजित करने का काम हिंदुत्व नहीं

रायपुर। राज्यसभा सदस्य विवेक तनखा और आचार्य प्रमोद कृष्ण की प्रेस कॉन्फ़्रेस की हैं छतीसगढ़ की पवित्र भूमि से मेरा बहुत लगाव हैं,छतीसगढ़ बढ़ता हुआ छतीसगढ़ हैं।  मुझे पूरी उम्मीद है की बघेल सरकार जिस तरह से काम कर रही है और छत्तीसगढ़ का विकास करेंगे।  अब मध्यप्रदेश में बदलाव आएगा कांग्रेस शक्तिशाली बनेगी,एक नया युग आएगा। आचार्य प्रमोद शास्त्री के साथ मुझे भी हर जगह सम्मान मिला,गरियाबंद में 5 लाख रू देने की घोषणा भी की। छतीसगढ़ में टैलेंटेड लोग है जो देश में नाम कमा रहे हैं। 

आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि पहली बार मुझे तनखा जी के साथ छतीसगढ़ आने का मौक़ा मिला। सरकार के कामकाज की चर्चाएं और सरकार कैसे चल रही है,उसका फीडबैक आम आदमी से लिया जाता है तो सही माना जाता है।  छतीसगढ़ की सरकार जानकल्याण और जन भवानों के रास्ते पर चल रही हैं। 

छतीसगढ़ मध्यप्रदेश का हिस्सा है, जो पूरे देश का माहौल है छतीसगढ़ का माहौल सही हैं.।  छतीसगढ़ से मुझे जो फीडबैक मिला है सरकार के कामकाजों से जानता खुश हैं। दोबारा पूर्व बहुमत से सरकार बनेगी,बीजेपी ने धर्म के नाम पर लोगो से राजनीति की हैं। बीजेपी ने लोगों का धर्म के नाम पर शोषण किया हैं।  मुस्लिम को गाली देने का काम हिंदुत्व नहीं है देश को विभाजित करने का काम हिंदुत्व नहीं हैं।

Related Articles

Back to top button