BJP जिलाध्यक्ष के बेटे पर कॉलेज में मारपीट का आरोप, ऑडियो वायरल

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीजेपी जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन के बेटे वैभव देवांगन पर कॉलेज में एक छात्र से मारपीट का आरोप लगा है। इस मामले में एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें जिलाध्यक्ष पीड़ित से केस वापस लेने का दबाव डालते सुनाई दे रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीबीए सेकेंड ईयर का छात्र ऋषि कादयान का एक लड़की से विवाद हुआ था। लड़की ने यह बात बीजेपी नेता के बेटे वैभव देवांगन को बताई। इसके बाद वैभव अपने दोस्तों के साथ कॉलेज पहुंचा और ऋषि से मारपीट की। वैभव ने अपने पिता की सरकारी पहुंच की धमकी भी दी।
पुलिस को दी गई शिकायत
मारपीट के बाद ऋषि ने जामुल थाने में शिकायत दी। उसने बताया कि उसकी आंख, पीठ और हाथ में चोटें आई हैं। मामले में वैभव, सोमू देवांगन और कुछ अज्ञात लड़कों को आरोपी बनाया गया है। जामुल थाने के टीआई कपिल देव पांडेय ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर एफआईआर दर्ज की गई है। जांच जारी है।