छत्तीसगढ़
खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला

रायपुर। राजधानी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड एमडी मनोज सोनी को हिरासत में लिया है। उन पर कस्टम मीलिंग घोटाले का आरोप लगा है। बता दें कि सोनी 175 करोड़ रुपए के कस्टम मिलिंग घोटाले में बयान दर्ज करवाने के लिए ईओडब्ल्यू ऑफिस पहुंचे थे।
बता दें कि सोनी आईटीएस सेवा के दूसरे अफसर हैं जो पिछली कांग्रेस सरकार के किसी घोटाले में आरोपी है। इनसे पहले एपी त्रिपाठी तीन हजार करोड़ के शराब घोटाले में दूसरी बार जेल भेजे गए हैं।