लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आज (10 मार्च) घोषित किया जाएगा। सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। उत्तर प्रदेश के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में मतदान हुआ था। सात चरणों में, उत्तर प्रदेश में मतदान 55 से 65 प्रतिशत के बीच रहा। चुनाव से पहले के महीनों में हर तरफ से आक्रामक प्रचार देखा गया। यूपी में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी के अलावा सत्तारूढ़ भाजपा (और सहयोगी दलों) और समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के बीच है।
उत्तर प्रदेश में बहुमत हासिल करने और सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी या गठबंधन को 202 सीटें जीतने की जरूरत है।
रूझानों में बीजेपी आगे
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिल गया है. रुझानों में बीजेपी 220 से पार चली गई है, जबकि सपा की साइकिल अभी 90 के आंकड़े से भी पीछे है. अगर ये रुझान नतीजों में बदलते हैं, तो यूपी में पहली बार होगा जब कोई पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ आएगी.