ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

दिल्ली में बीजेपी पार्षद की धमकी: अफ्रीकी फुटबॉल कोच को हिंदी सीखने का आदेश, कहा- वरना पार्क छीन लेंगे

दिल्ली। पटपड़गंज वार्ड से बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एक अफ्रीकी फुटबॉल कोच को धमकी देती नजर आ रही हैं। पार्षद कहती हैं कि अगर कोच एक महीने के भीतर हिंदी नहीं सीखेगा, तो पार्क छीन लिया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, यह अफ्रीकी नागरिक करीब 15 साल से इलाके में रह रहा है। उसने दिल्ली नगर निगम से पार्क किराए पर लिया है और बच्चों को फुटबॉल कोचिंग दे रहा है। वीडियो में रेनू चौधरी कोच से पूछती हैं कि अब तक हिंदी क्यों नहीं सीखी। वह कहती हैं, “यहां का पैसा खा रहे हो तो हिंदी बोलना सीखो।” जब कुछ लोग इसे मजाक समझकर हंसते हैं, तो पार्षद गंभीर होकर चेतावनी देती हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद पार्षद ने सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को डराने या अपमानित करने का नहीं था। उनका कहना है कि पार्क एमसीडी के अधीन है और वहां व्यावसायिक गतिविधि के लिए शुल्क देना जरूरी है। रेनू चौधरी ने बताया कि आठ महीने पहले भी कोच को एमसीडी से रेवेन्यू देने की बात समझाई गई थी, लेकिन हिंदी न आने के कारण अधिकारियों के साथ बातचीत में समस्या हो रही थी। इसलिए उन्होंने कोच को बुनियादी हिंदी सीखने की सलाह दी।

पार्षद ने दावा किया कि उन्होंने कोच के लिए हिंदी ट्यूटर की व्यवस्था और उसकी फीस देने की पेशकश भी की थी, लेकिन कोच ने इस पर ध्यान नहीं दिया।

बीजेपी पार्षद रेनू चौधरी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और पहले भी उनके धमकाने वाले कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इन वीडियो में वह अधिकारियों और नागरिकों को चेतावनी या कार्रवाई की धमकी देती हुई नजर आती हैं। इस बार का वीडियो भी इसी कारण चर्चा में आया है और लोगों ने इसे धमकी और भेदभाव के तौर पर देखा है।

Related Articles

Back to top button