छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
नगरीय निकाय चुनाव से पहले भाजपा प्रत्याशी ने ली अंतिम सांस, निधन से शोक का माहौल

जांजगीर-चांपा। जिले के वार्ड नंबर 14 से BJP कैंडिडेट सीमामनी दिवाकर का बिलासपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया।
वे नगर पंचायत नवागढ़ से भाजपा प्रत्याशी थी।
सीमामनी ने करीब 25 दिन पहले ऑपरेशन से एक बच्ची को जन्म दिया था, जिसके बाद से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक, सीमामनी दिवाकर अनुभवी नेता होने के साथ वार्ड नंबर 3 से भाजपा की पार्षद के रूप में सेवा दे चुकी थीं। वहीं चुनाव प्रचार के दौरान मौजूद स्थानीय लोगों ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।