देश - विदेश
GOA में बीजेपी आगे, दूसरे नंबर पर कांग्रेस, आप ने भी खोला खाता, सीएम प्रोमद सावंत आगे

पणजी। गोवा में 40 सीटों पर रुझान सामने आ चुका है. शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. वहीं कांग्रेस दूसरे नंबर पर बनी हुई है. बता दें कि सूबे में टीएमसी किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी 2 सीटों पर आगे है. वहीं इंडिपेंडेंट 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.
सांकेलिम से प्रमोद सावंत आगे, कांग्रेस के धर्मेश दूसरे नंबर पर
गोवा की सांकेलिम सीट से सीएम प्रमोद सावंत आगे चल रहे हैं. बता दें कि 11.36 बजे तक उन्हें 7183 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के नेता धर्मेश सगलानी 6598 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.