रायपुर
तेज रफ्तार ट्रक और आल्टो कार में आमने सामने की भिड़ंत, 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कार से निकाले गए पति-पत्नी

रायपुर. राजधानी के निमोरा अभनपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हों गया .तेज रफ्तार ट्रक और आल्टो कार में आमने सामने भिड़ंत हों गई. बच्चो को सकुशल निकाल कर घर पहुंचाया गया.

कार में फंसे पति-पत्नी को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने बाहर निकाला.

कार सवार रायपुरा निवासी मंत्रालय में आईटी विभाग में पदस्थ आशुतोष योगी अपनी पत्नी पिंकी और दो बच्चो के साथ ढाबे से डिनर कर वापस रायपुर लौट रहे थे. लौटते समय निमोरा तिराहे के पास उनका कार हादसे का शिकारहों गया. राखी थाना इलाके का मामला हैं.