भाजपा ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप,  विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यालय क़ा भाजपा नेता ने किया घेराव

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा। जिला भाजपा की ओर से बेमेतरा विधानसभा मै हो रहे गुणवत्ता विहीन निर्माण, विधायक के घोषणा पत्र के वादे पुरे नहीं होने के साथ भ्र्ष्टाचार क़ा आरोप लगाते हुए जिले भर से आए हुए भाजपा के नेताओं ने पुराना बस स्टैंड में सर्वप्रथम धरना दिए धरना के पश्चात वह विधायक आशीष छाबड़ा के कार्यालय का घेराव किया। इस दौरान उग्र प्रदर्शन व घेराव को देखते हुए बेमेतरा जिला मुख्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया गया था और भारी पुलिस बल तैनात किए गए थे, लेकिन उसके बाद भी भाजपा के कार्यकर्ता बैरिकेड को तोड़ते हुए विधायक कार्यालय के मुख्य गेट तक पहुंच गए। जहां पर पुलिस को भारी मशक्कत के बाद उन्हें हटाया गया। इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता भी आमने-सामने हो गए थे और जमकर उनमें तू तो मैं मैं भी हुआ लेकिन लेकिन किसी तरह से पुलिस ने मामले को शांत किया।

Exit mobile version