ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

NH पर फिल्मी स्टाइल में बर्थडे सेलिब्रेशन, 12 गिरफ्तार: कांग्रेस नेता और व्यापारी के बेटों ने सड़क पर काटा केक, की आतिशबाजी

बिलासपुर। हाईकोर्ट की सख्त चेतावनियों के बावजूद बिलासपुर में नेशनल हाईवे पर स्टंट, उत्पात और सड़क जाम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

ताजा मामला गुरुवार रात सकरी-पेंड्रीडीह बाइपास का है, जहां कांग्रेस नेता व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे सुजल देवांगन ने अपने दोस्तों के साथ फिल्मी अंदाज में जन्मदिन मनाया।

लगभग दर्जन भर युवकों ने यादव ढाबा के सामने बीच हाईवे पर तीन कारें आड़ी लगाकर सड़क जाम कर दी और कार के बोनट पर केक रखकर सेलिब्रेशन शुरू कर दिया। केक कटिंग से पहले जमकर आतिशबाजी भी की गई।

आतिशबाजी और हाईवे जाम की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई विजय चौधरी के अनुसार, रात में पेट्रोलिंग के दौरान हाईवे पर तेज रोशनी और आतिशबाजी दिखाई दी।

टीम वहां पहुंची तो युवक सड़क पर पार्टी करते मिले। पुलिस ने दौड़ाकर 12 युवकों को पकड़ लिया। सभी को थाने लाया गया और उनके खिलाफ धारा 285 बीएनएस, तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धाराएं 119/177 और 122/177 के तहत केस दर्ज किया गया।

मौके से तीनों कारें जब्त कर ली गईं। इसके अलावा वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित करने की रिपोर्ट भी आरटीओ भेजी गई है। पुलिस ने सभी आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की है।

जांच में पता चला कि जन्मदिन सुजल देवांगन का था, जो कांग्रेस नेता अजय देवांगन का बेटा है। उसके साथ राइस मिलर और अन्य रसूखदार परिवारों के बेटे सागर मनचंद, राजवीर हुरा, प्रिंस गागवानी, साहिल सचदेव, उत्कर्ष खरे, मुस्तफा लक्ष्मीधर, पीयूष जायसवाल, पीयूष शिवहरे, रोशन मंगलानी, पल आहुजा और शुभम साहू शामिल थे।

युवकों की गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही कई स्थानीय नेताओं ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर कार्रवाई रोकने की कोशिश की, लेकिन अफसरों ने हाईकोर्ट की सख्ती का हवाला देते हुए किसी की नहीं सुनी।

Related Articles

Back to top button