ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

4 दोस्तों ने युवक की बेरहमी से हत्या की: सीने पर किए 15 वार, हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंका

मुंगेली। रथयात्रा के दिन मुंगेली जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोरमी थाना क्षेत्र में चार दोस्तों ने मिलकर 22 वर्षीय युवक दशरथ वर्मा की बेरहमी से हत्या कर दी। युवक के सीने पर धारदार हथियार से करीब 15 वार किए गए और फिर उसके हाथ-पैर बांधकर मनियारी नदी में फेंक दिया गया।

क्या है पूरा मामला

डबरीपारा, वार्ड क्रमांक 2 का निवासी दशरथ 27 जून की शाम अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। अगले दिन छोटे भाई संजय वर्मा ने लोरमी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

28 जून को सूचना मिली कि कंकालिन मंदिर घाट के पास नदी में एक युवक की लाश पड़ी है। SDRF की मदद से शव बाहर निकाला गया। उसकी पहचान दशरथ वर्मा के रूप में हुई। शव के दोनों हाथ-पैर बंधे थे और सीने पर 12-15 गंभीर घाव के निशान थे।

इस तरह पकड़े गए आरोपी

मारपीट की एक अलग जांच के दौरान पुलिस ने चार नशेड़ी युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ में एक आरोपी ने कबूला कि दशरथ से उसकी पुरानी रंजिश थी। रंजिश के चलते चारों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई और कंकालिन घाट पर उसे पीट-पीटकर मार डाला। थाना प्रभारी अखिलेश वैष्णव ने बताया कि आरोपियों में से एक के खिलाफ पहले से दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। हत्या में प्रयुक्त हथियार की तलाश जारी है और पुलिस जल्द ही और खुलासे कर सकती है।

Related Articles

Back to top button