Chhattisgarh

बिरहोर परिवार को मिल रहा योजनाओं का लाभ, अब आर्थिक मजबूती के साथ उनके पास पक्का मकान

रायगढ़। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत जमरगा में रहने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर परिवार को शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभ मिल रहा है। इस परिवार की 3 महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है, वहीं परिवार के मुखिया सोनूराम बिरहोर को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल गया है। इसके साथ ही, पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बन गया है, जिससे इलाज की चिंता भी दूर हो गई है।

सोनूराम बिरहोर के परिवार की 3 महिलाएं  उनकी पत्नी   कुंवारी बाई और दो बहुएं  भजमति एवं रत्नी बाई  महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हो रही हैं। इस योजना के तहत उन्हें हर माह 1,000 रुपये मिलते हैं, जिससे घर में 3,000 रुपये की अतिरिक्त आय हो रही है। इस योजना के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं और घर चलाने में सहयोग दे रही हैं।

इसके अलावा, परिवार के मुखिया सोनूराम बिरहोर को प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पक्का मकान मिला है, जिससे परिवार को बारिश के मौसम में छत से पानी टपकने, गीली दीवारों और सांप-बिच्छुओं से होने वाले डर से राहत मिली है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर जिला प्रशासन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय का धन्यवाद ज्ञापित किया।

महतारी वंदन योजना का उद्देश्य महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य और पोषण स्तर को सुधारना और उनके परिवार में निर्णायक भूमिका को सुदृढ़ करना है। इस योजना के तहत विवाहित, विधवा, परित्यक्ता और तलाकशुदा महिलाओं को 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। प्रधानमंत्री जनमन योजना का लाभ विशेष पिछड़ी जनजातियों तक भी पहुंच रहा है, जिससे उन्हें मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं और उनके जीवन की दिशा बदल रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्के मकान मिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button