बिरगांव निगम: बजट भाषण के दौरान भाजपा पार्षद ने महापौर पर पानी का कंटेनर उड़ेला; हंगामा, देखे वीडियो…

रायपुर। राजधानी रायपुर से लगे बिरगांव नगर निगम के सभाकक्ष में बजट भाषण के दौरान एक बड़ा हंगामा हुआ। भाजपा के पार्षदों ने अपने वार्ड में पानी नहीं मिलने के विरोध में महापौर नंदलाल देवांगन पर पानी का कंटेनर उड़ा दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के पार्षदों के बीच जमकर नारेबाजी और हंगामा हुआ।
महापौर नंदलाल देवांगन 2025-26 का बजट भाषण पढ़ रहे थे, तभी भाजपा के पार्षद पानी का कंटेनर लेकर उनके सामने पहुंचे। उन्होंने महापौर के खिलाफ नारेबाजी की और पानी का कंटेनर खोलकर महापौर पर उलट दिया। इसके बाद महापौर का बजट भाषण प्रभावित हो गया और उनकी फाइलें भीग गईं। महापौर के कपड़े भी पानी में भीग गए।
भाजपा के पार्षदों का कहना है कि कई वार्डों में लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस भीषण गर्मी में जनता को परेशानी हो रही है और उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। इसके विरोध में भाजपा पार्षदों ने यह प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि अगर पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आगे और उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे। महापौर नंदलाल देवांगन ने इस घटना को “अमर्यादित” करार दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह का व्यवहार सदन में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि बिरगांव नगर निगम के 80-90% क्षेत्र में पानी पहुंचाने की योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और कुछ इलाकों में जल आपूर्ति के प्रयास जारी हैं।