आंध्र प्रदेश से भटककर राजनांदगांव पहुंची बुजुर्ग महिला, कोतवाली पुलिस ने परिजनों से मिलाया

नितिन खोब्रागढे@राजनांदगांव। ट्रेन में भटककर आंध्र प्रदेश से राजनांदगांव पहुंची एक बुजुर्ग महिला को कोतवाली पुलिस ने सकुशल उसके घर वालों के सुपुर्द कर दिया। बुजुर्ग महिला शहर के पुराने बस स्टैंड में देखी गई थी। इधर-उधर भटक रही महिला को पुलिस सूचना पर अपने साथ ले आई और सखी सेंटर में उसे ठहराया। पूछताछ करने पर हिंदी भाषा की जानकारी नहीं होने से कुछ भी बताने में महिला असमर्थ थी।
आंध्र प्रदेश के ग्राम कन्दकुर जिला अनंतपुर के रहने वाली 55 वर्षीय ईश्वर अम्मा हैदराबाद में अपने पति के साथ रहती है। महिला हैदराबाद से अपने घर बच्चों से मिलने आनंदपुर के लिए ट्रेन में चढ़ी थी जो गलत ट्रेन में चढ़ने के कारण बल्लारशाह में उतर गई। वहा महिला गलती से दूसरे ट्रेन में बैठकर राजनांदगांव के रेलवे स्टेशन में उतर गई थी।
भाषा में दिक्कत होने के चलते पुलिस ने शहर के साउथ इंडियन की भाषा का ज्ञान रखने वाले युवक से संपर्क किया। महिला के बताए हुए शब्दों के आधार पर दक्षिण भाषा का ज्ञान रखने वाले एक युवक के आधार पर गूगल मैप से उसके घर का पता निकल गया, उसके बाद उसके गांव का पता ठिकाना ढूंढ कर उसके परिजनों से संपर्क किया गया और अंततः पुलिस ने भट्ट की महिला को परिजनों से मिला ही दिया।





