किसानों के जानकारी के बिना लोन निकालने का खेल, प्रशासन ने कार्यवाही के दिए आदेश, जानिए क्या है पूरा मामला

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर. प्रदेश सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कई योजनाओं के माध्यम से किसानों को लाभ पहुंचाने का काम करती है..लेकिन सरगुजा जिले में आदिम जाति सेवा सहकारी मर्यादित चांदो और सहकारी बैंक की मिलीभगत कर फर्जी तरीके से किसानों के जानकारी के बिना लोन निकालने का खेल सामने आया है..
दरसअल सरगुजा जिले के लखनपुर विकास खंड के आदिमजाति सेवा सहकारी मर्यादित चांदो के प्रबंधक और सहकारी बैंक में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के द्वारा फर्जीवाड़ा किया गया है..इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब किसान खरीफ फसल की खेती करने के लिए बैंक लोन लेने गया था..लेकिन बैंक मेजर ने यह कहकर वापस भेज दिया कि आपके द्वारा पहले से ही लोन ले लिया गया है..इस लोन को चुकाने के बाद ही दूसरा लोन दिया जाएगा..ऐसे एक दर्जन से भी अधिक किसानों द्वारा लाखो रुपए का लोन कभी लिया ही नही गया है..इधर परेशान किसानो ने इसकी शिकायत प्रभारी कलेक्टर से की है..
इधर प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लहंगे ने कहा कि फर्जी तरीके से लोन निकालने को लेकर लखनपुर से किसान आए हुए थे..मामले की जांच के लिए एसडीएम को सौपा है और जल्द से जल्द जांच कर कार्यवाही करने की बात भी कही है…
बहरहाल किसानों को खेती के लिए कम समय बचा है..ऐसे में किसानों की चिंता और बढ़ गई है जो किसान खरीफ की फसल सहकारी समिति बैंक से लोन लेकर करता है..उसे आज लोन देने से बैंक प्रबंधन मना कर दिया है..अब देखना होगा कि जिले के अधिकारी कब तक इस मामले में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करते हैं या किसानों की परेशानी जस की तस बनी रहेगी।