Bilaspur: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने आखिर क्यों मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर जताई आपत्ति

बिलासपुर। (Bilaspur) बिलासपुर में छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय परिसर में प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन को आवंटित भवन में राजनीतिक कार्यक्रम का मामला गरमा गया है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर आपत्ति दर्ज कराई है।

(Bilaspur) बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के केसरवानी ने बताया कि 8 दिसंबर को प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन को आवंटित भवन में राजनीतिक कार्यक्रम की जानकारी मिली थी। वरिष्ठ अधिवक्ता, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस विधि विवेक तनखा की उपस्थिति में जांजगीर जिले के बच्चों को लैपटॉप वितरण किया गया।

Crime: बहन ने कुत्तों के लिए नहीं बनाई रोटी…तो सनकी भाई ने दिया इस खौफनाक वारदात को अंजाम…..अब पहुंचा जेल के सलाखों के पीछे

(Bilaspur)  जिसमें प्रैक्टिसिंग बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप दुबे और कुछ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।  इस मामले को संज्ञान में लेते हुए हाइकोर्ट बार एसोसिएशन ने आपत्ति दर्ज कराई है और इस मामले में संबंधित से स्पष्टीकरण लेने और यथाशीघ्र कार्यवाही करते हुए भवन निरस्त करने की मांग की है।

Exit mobile version