बिलासपुर
Bilaspur: ग्रामीणों ने इस मांग को लेकर नेशनल हाइवे जाम पर किया चक्काजाम, जानिए
बिलासपुर। बिलासपुर से लगे सेंदरी मुख्यमार्ग सड़क पर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया है। अंडर ब्रिज की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्कजाम कर प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।
प्रदर्शन कर अपनी मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण कई घंटों से अंडर ब्रिज की मांग को लेकर सड़क पर डटे हुए हैं।
बता दें कि बिलासपुर से कोरबा तक नेशनल हाईवे का निर्माण चल रहा है। मगर शहर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में हाईवे पर अंडर ब्रिज नहीं है। जिसकी वजह से ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।