बिलासपुर

‌Bilaspur: टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर फरार हुआ शातिर चोर, पूरा वी़डियो सीसीटीवी में कैद

बिलासपुर। (‌Bilaspur) ऑटोप्लेक्स वाहन की दुकान में कार खरदीने और टेस्ट ड्राइव के बहाने कार लेकर फरार हो गया. शातिर चोर चोर ने कार में बैठे मैनेजर को उसे टोका. जिसके बाद मैनेजर मास्क पहनने के लिए गाड़ी से नीचे उतरा। मौके का फायदा उठाकर शातिर चोर फरार हो गया.  घटना के बाद दुकान संचालक ने इसकी सूचना थाने में दी. जानकारी मिलते ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. मामला जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है.

मां के लिए कार खरीदने के बहाने दुकान आया था चोर

(‌Bilaspur) जानकारी के मुताबिक आरोपी अपनी मां के लिए कार खरीदने के बहाने से दुकान में आया. चोर ने मैनेजर संदीप भोसले से मुलाकात की और अपनी मां के लिए कार खरीदने की बात कही. जिसके बाद मैनेजर संदीप ने आरोपी को कार दिखाई और कार की टेस्ट ड्राइव करने को कहा.

Chhattisgarh: राम मंदिर ट्रस्ट में जमीन घोटाला मामले की शैलैश नितिन त्रिवेदी ने की कड़ी निंदा, कहा- जनता नहीं करेगी माफ

मास्क नहीं लगाना पड़ा भारी

संदीप ने उसे कार की चाबी सौंपी और खुद ड्राइविंग सीट की बगल वाली सीट पर बैठ गया, लेकिन संदीप से ये गलती हो गई कि उसने मास्क नहीं लगा रखा था. जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने उसे नये बस स्टैंड के पास कार रोककर कहा कि वह मास्क लगाए. संदीप जैसे ही कार से बाहर मास्क खरीदने निकला, आरोपी कार लेकर रायपुर रोड की तरफ फरार हो गया. घटना की सूचना दुकान संचालक को मिलते ही उसने आरोपी के खिलाफ सिरगिट्टी थाने में केस दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस अब अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश कर रही है. वहीं आरोपी के दुकान के अंदर तक आने का पूरा वीडियो ऑटो डील की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से शातिर चोर की तलाश कर ही है.

Related Articles

Back to top button