
मनीष@बिलासपुर. शुक्रवार को 70 किलो गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार हुए हैं.
इमलीपारा से तस्कर गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस को इनके पास से मादक पदार्थ जप्त हुआ. बिलासपुर सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई की. मुखबिर से लगातार सूचना मिल रही थी. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई.
नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं. शिवरीनारायण, पामगढ़ होते हुए तस्कर बिलासपुर पहुंचे थे । लंबे समय से पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी. 70 किलो गांजा के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार भी जप्त गई है। कार का कथित मालिक भी पहले ही गांजा तस्करी के मामले में जेल में हैं। तस्कर की पत्नी ने उड़ीसा से मादक पदार्थ मंगाए थे.शहर के अलग-अलग इलाकों में खपाने तैयारी थी.