बिलासपुर रेल हादसा: PCC चीफ दीपक बैज ने केंद्र सरकार और रेलवे को ठहराया जिम्मेदार

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार को हुए दर्दनाक रेल हादसे ने पूरे प्रदेश को स्तब्ध कर दिया है। इस हादसे में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा लाल खदान स्टेशन के पास तब हुआ, जब गेवरारोड-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर एक मालगाड़ी से हो गई। मृतकों में लोको पायलट विद्या सागर, छात्रा प्रिया चंद्रा, प्रमिला वस्त्रकार, अंकित अग्रवाल और शीला यादव शामिल हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने इस हादसे के लिए केंद्र सरकार और रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि एक ही ट्रैक पर मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन का परिचालन गंभीर लापरवाही का उदाहरण है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हर साल कई बड़े रेल हादसे हो रहे हैं, तब नई तकनीकों का उपयोग केवल दिखावे के लिए क्यों किया जा रहा है। उन्होंने इस घटना को रेलवे की “संवेदनहीनता” बताते हुए बिलासपुर में घायलों से मिलने का ऐलान किया।
घटना के बाद राज्य सरकार और रेलवे ने राहत और मुआवजे की घोषणा की है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर घायलों को 5 लाख और सामान्य घायलों को 1 लाख रुपये देने की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिवारों को 5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर हादसे की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा सिग्नल या लाइन-स्विचिंग से जुड़ी तकनीकी गलती के कारण हुआ, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।





