बिलासपुर

Bilaspur: सोने-चांदी के गहने से भरा बैग छीनकर फरार हुए बदमाश, स्कूटी से लौट रहा था घर, बाइकसवार बदमाशों ने दिया अंजाम, तलाश में जुटी पुलिस

बिलासपुर। जिले में एक सोनार से सोने-चांदी के गहने से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बदमाशों ने लूट की वारदात उस वक्त अंजाम दिया जब युवक स्कूटी से अपने घर लौट रहा था। बैग में 5 से 6 लाख रुपए की ज्वेलरी होना बताया जा रहा है। घटना बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई है। सूचना पर एएसपी, पुलिस थाना के प्रभारी और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर दी है। वहीं लूट के शिकार हुए युवक से पूछताछ की जा रही है।

Sukma: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा, एक का शव बरामद, एसपी ने की पुष्टि

मिली जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी उमेश कश्यप, कोतवाली थाना के प्रभारी सहित साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने विक्की सोनी से पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद शहर में नाकेबंदी कराई है। आरोपियों का गाड़ी व कदकाठी के हिसाब से सभी थाना क्षेत्रों में सूचना भेजी गई है। एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि सोने-चांदी का काम करने वाले विक्की सोनी से बदमाश गहने लूटकर फरार हुए हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस थानों को अलर्ट किया गया है।

Related Articles

Back to top button