मनीष@बिलासपुर। (Bilaspur) छत्तीसगढ़ के विधायक शैलेश पांडये वैसे तो सामान्य स्वभाव और मिलनसार है। लेकिन सोमवार को वे पुलिस और प्रशासन पर जमकर बरसे। सार्वजनिक मंच से उन्होंने पुलिस को भ्रष्ट और घूसखोर करार दिया है। साथ ही थाने के बाहर रेट लिस्ट चिपकाने की बात तक कह डाली।
(Bilaspur) नाराजगी का आलम यह था कि, उन्हीने दो अलग-अलग मामलों का उदाहरण देकर पुलिस के कार्यकलाप और उनकी कारगुजारी को सार्वजनिक मंच से चिल्ला चिल्ला कर जग ज़ाहिर करने लगे।
Raipur: रवि भवन पहुंचकर कलेक्टर-एसपी ने जताई नाराजगी, कही ये बात
(Bilaspur) पुलिस के भ्रष्ट और पक्षपात पूर्ण रवैया को झेल चुके विधायक शैलेश पांडये ने कुछ इस तरह से जहर उगला कि, वहां मौजूद पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की सांसे अटक गई।
आलम यह था कि, विधायक लगातार पुलिस की आलोचना किए जा रहे थे और मंच के सामने बैठे कांग्रेसी तालियां बजा रहे थे। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने चुप कराया और बताया कि वे यहां नये थाना भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे हैं, ना कि पुलिस का विरोध करने। बिलासपुर के नाराज विधायक शैलेश पांडये ने क्या कुछ और किस तेवर में कहा जरा आप भी सुनें।