पति-पत्नी की मौत से दहला बिलासपुर: चरित्र संदेह में पत्नी की हत्या कर खुद फांसी पर झूला पति, दीवार पर लिखा लिपस्टिक नोट

बिलासपुर। बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए दिल दहला देने वाले हादसे ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। अटल आवास में पति-पत्नी की लाश घर के अंदर मिली।

पत्नी नेहा उर्फ शिवानी तांबे बिस्तर पर मृत पड़ी थी, जबकि पति राज तांबे पंखे से फांसी पर लटका मिला। कमरे की दीवार पर लाल लिपस्टिक से लिखा एक बड़ा नोट मिला, जिसमें राज ने पत्नी के चरित्र पर संदेह जताते हुए कुछ नाम, नंबर और बातें लिखी थीं।

दीवार पर लिखा है— “राजेश विश्वास के कारण हम मर रहे हैं… अपनी मां के मोबाइल में बात करते पकड़ी गई… ऊर्जा पार्क में भी पकड़ी गई… बच्चे I Love You…”

पुलिस के अनुसार घटनास्थल से मिले इस लिपस्टिक नोट से स्पष्ट संकेत मिलता है कि पति को पत्नी पर चरित्र संदेह था और इसी शक ने इस वारदात की नींव रखी। दंपती की शादी को 10 साल हो चुके थे और उनके 3 बच्चे हैं। दोनों लायंस कंपनी में सफाईकर्मी थे और आए दिन उनके बीच विवाद होता रहता था।

सोमवार दोपहर तक जब दोनों घर से बाहर नहीं निकले तो मृतका की मां रीना चिन्ना बेटी को देखने पहुंची। दरवाजा खोलते ही वह अंदर का दृश्य देखकर दंग रह गईं। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।

फोरेंसिक जांच में नेहा के गले पर खरोंच के निशान मिले हैं, जिससे आशंका है कि राज ने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगा ली। पुलिस को एक लिखित सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें राज ने अपनी मौत के लिए “राजेश विश्वास” को जिम्मेदार बताया है।

फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि दीवार पर लिखा गया आरोप कितना सही है और घटना से जुड़े अन्य पहलू क्या हैं।

Exit mobile version