Bilaspur: पिता की डांट से दुखी बेटे ने लगाई फांसी, बाप ने भी दी जान…..10 वीं का परीक्षा पिता-पुत्र के लिए बना काल

बिलासपुर। (Bilaspur) जिले में दो मौतों से इलाके में सनसनी फैला है. सिरगिट्टी थाना के आश्रय परिसर में तब मातम छा गया जब पिता पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 19 वर्षीय बेटे की मौत से आत्मग्लानि में पिता ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।
दरअसल (44) वर्षीय जयप्रकाश अपने (19) वर्षीय बेटे निशांत के साथ आश्रय परिसर में रहते थे. उनका बेटा विशाखापट्टनम में रहकर दसवीं की पढ़ाई करता था। पिछले साल लॉकडाउन लगने के बाद वापस अपने पिता के पास सिरगिट्टी लौट आया।
(Bilaspur) दसवीं में उसका सप्लीमेंट्री आया थे. लेकिन जब वह वापस सिरगिट्टी लौटा तब वह सप्लीमेंट्री की मार्कशीट अपने साथ नहीं लाया। (Bilaspur) इसको लेकर अक्सर बाप और बेटे में विवाद होता था। घटना से पहले भी उनके बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद निशांत ने अपने कमरे में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
जैसे ही पिता को पता चला उसने फांसी का फंदा काट कर शव को नीचे उतारा और परिजनों को इसकी जानकारी दी। परिजन आसपास के लोगों को बुलाने चले गए। इस बीच जयप्रकाश ने भी उसी फांसी के फंदे में झूल कर खुदकुशी कर ली। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दिया है।