Bilaspur: सिम्स के डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित, अस्पताल प्रबंधन में मचा हड़कंप, संपर्क में आए डॉक्टरों की हुई जांचच, तो इलाज कराने आए मरीजों की बढ़ी चिंता

बिलासपुर। (Bilaspur) छत्तीसगढ़ में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है. बिलासपुर के सिम्स के डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. रिपोर्ट सामने के बाद अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मच गया. डॉक्टर के संपर्क में आए सभी चिकित्सकों को कोरोना जांच कराया गया है.
National: संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आईएसए को पर्यवेक्षक का दर्जा दिया, भारत ने कहा- ऐतहासिक निर्णय
जानकारी के मुताबिक सिम्स के स्किन विभाग के एचओडी के अलावा 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है. इसके बाद संपर्क में आए सभी डॉक्टरों का टेस्ट कराया गया. जिन मरीजों ने स्किन विभाग के एचओडी से इलाज करवाया है उनकी भी चिंता बढ़ गई है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 40 नए मरीज सामने आए है। वहीं 29 मरीजों कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।