
कोंडागांव. बनियागांव में माँ दुर्गा और भोले नाथ का दर्शन कर कांग्रेस ने दूसरे दिन की पद यात्रा की शुरुआत की. 75 किलोमीटर की तिरंगा पदयात्रा के दूसरे दिन कोंडागांव में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सुबह 6 बजे से 7 बजे तक ग्राम बनियगांव में श्रमदान किया । तिरंगा पदयात्र सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में चल रही है.आजादी की 75 वी वर्षगांठ पर कांग्रेस देश भर में सभी जिलों में 75 किमी की तिरंगा यात्रा निकाल रही है।छग में सभी 90 विधानसभा में यात्रा निकल रही.