बिलासपुर

Bilaspur: दलित युवती के साथ हुए हिंसा का विरोध, दुष्कर्म के आरोपियों को मौत की सजा की मांग, कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

मनीष@बिलासपुर।(Bilaspur) उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दलित युवती के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामला अब तूल पकड़ने लगा है। बिलासपुर छत्तीसगढ़ में विभिन्न संगठन और समुदाय के लोगों ने इसका विरोध किया है।

इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति-जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक कल्याण विकास समिति ने सड़कों पर उतर कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। (Bilaspur) बिलासपुर कलेक्ट्रेट के बाहर मोदी सरकार और यूपी में योगी आदित्यनाथ के सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही दलित परिवार को तत्काल न्याय दिलाने की मांग करते हुए बिलासपुर कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।

Rahul Gandhi से धक्का मुक्की, गिर पड़े पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष, पैदल जा रहे थे हाथरस

(Bilaspur) प्रदर्शनकारियों की मानें तो सभी आरोपियों को 302 में तत्काल मौत की सजा होनी चाहिए। और योगी सरकार को अपनी जिम्मेदारियों का निष्पक्ष निर्वहन करना होगा। इस बीच यह भी साफ कर दिया गया जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता इनका विरोध प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा।

Chhattisgarh: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का बयान, कहा- छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध पर ध्यान दे सरकार

Related Articles

Back to top button