बिलासपुर

Bilaspur: स्कूल में बाउंड्रीवाल कर वृक्षारोपण का कार्य संपन्न, दिये ये संदेश

बिलासपुर। (Bilaspur) विकासशील फाउंडेशन के महिला समूहों के सहयोग से कोटा विकासखण्ड के  वनांचल क्षेत्र ग्राम डिडौल(नर्मदा) में  स्कूल में बाउंड्रीवाल कर वृक्षारोपण किया गया। (Bilaspur) संस्था  कोऑर्डिनेटर अमृका  प्रसाद साहू ने  महिला समूह व ग्रामीणों को श्रम दान पर संदेश दिया  कि हर कामो के लिए शासन - प्रशासन  के इंतजार करने की बजाय गांव के छोटे छोटे समस्याओं को आपस मे हम सब  मिलकर कर सकते हैं ।

Chhattisgarh: डीजीपी के नए आदेश का इस जिले में भी पड़ सकता है असर, पुलिस विभाग ने बनाई सूची, देखिए

(Bilaspur)  इसके माध्यम से ग्रामीण महिला समूहों को श्रम दान के महत्व को बताया गया। इस कार्य में ओम्कारेश्वर शर्मा ,रामेश्वरी मरकाम,भुनेश्वरी,बसंती,अनिता,भुनेश्वरी, जान बाई, मालती,मेला बाई,जल कुँवर,लक्ष्मींन,सरस्वती, रूखमीन,शिवकुमारी,मिथलेश,अमृत,रामेशरीन,भगवान सिंह,उत्तम,दुकालू आदि का सहयोग रहा ।

https://khabar36.com/chhattisgarh-work-rules-in-revenge-ministry/hhattisgarh: बदला मंत्रालय में काम का नियम, नया आदेश जारी, अब विभागाध्यक्ष कार्यालय में ऐसे होगा संचालन, पढ़िए

Related Articles

Back to top button