NSUI ने किया उद्यानिकी महाविद्यालय का घेराव,विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

नितिन खोब्रागढ़े@राजनांदगांव। शहर के पेन्ड्री स्थित उद्यानिकी महाविद्यालय में एनएसयूआई के साथ छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मांगों को लेकर घेराव कर दिया और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कॉलेज प्रबंधन छात्र-छात्राओ को हो रही दिक्कतो को लेकर जरा भी गंभीर नहीं है। महाविद्यालय के छात्रों की मांगों को लेकर कहां की पिछले चार वर्षो से महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम नहीं हुआ है। ना ही छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण में ले जाया जा रहा है। यूनिवर्सिटी के नियम अनुसार फरवरी माह के 10 तारिख तक महाविद्यालय में वार्षिक उत्सव का आयोजन होना चाहिए, लेकिन महाविद्यालय प्रशासन इस प्रोग्राम को टाल रही थी जिससे छात्रों में आक्रोश था। प्रदर्शनकारियो ने डीन को तत्काल वार्षिक उत्सव कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर निराकरण करने की बात कही। बताया गया कि दो बार ज्ञापन देकर वार्षिक उत्सव कार्यक्रम कराने और शैक्षणिक भ्रमण में ले जाने की बात कही परंतु महाविद्यालय प्रशासन इन मांगों को गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही थी। जिससे आज महाविद्यालय में प्रदर्शन कर इन मांगों को पूरा करने की बात कहीं गई।
महाविद्यालय की छात्रा कुमारी चित्रलेखा यादव ने कहा की महाविद्यालय के गर्ल्स हॉस्टल में महीनों तक साफ सफाई नहीं होती हैं और छात्रों को प्रेक्टिकल भी नहीं कराया जा रहा है। इसके अलावा बारिश में जर्जर सड़क से सफर करना काफी दिक्कत तो भरा होता है। प्रदर्शनकारियो ने दो टूक शब्दों में कहा कि यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले समय में महाविद्यालय में ताला लगा दिया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी कॉलेज प्रबंधन एवं प्रशासन की होगी।