उपेन्द्र त्रिपाठी@बिलासपुर। (Bilaspur) जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा। खनिज और प्रशासन की नाक के नीचे अवैध परिवहन चल रहा है। रसूखदारों ने अरपा को अपनी जागीर बना लिया है। इसी अवैध रेत परिवहन ने एक नौजवान की जान ले ली। दरअसल लोफंदी में रेत का अवैध परिवहन करते ट्रक के नीचे आने से ग्रामीण युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। (Bilaspur) नाराज ग्रामीणों ने ट्रक का घेराव किया। मामला प्रशासन तक पहुंचा। (Bilaspur) मौके पर पहुंचकर अतिरिक्त तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल ने ना केवल अवैध रेत खदान के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। बल्कि पीड़ित परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार रूपयों का आर्थिक मदद किया है।
Dhamtari: बड़ा शातिर है ये गिरोह, ऐसे देता था चोरी की वारदात को अंजाम, अब खुला पोल
ट्रक की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत
सुबह करीब 8 बजे के आस पास रेत से भरे ट्रक की चपेट में आने से ग्रामीण युवक की मौत हो गयी है। 22 साल के युवक का नाम सलमान मोहम्मद पिता जब्बार मोहम्मद है। सुवह ठीक आठ बजे के आस पास घर से बाहर निकला। इतना में रेत से भरे ट्रक की चपेट में आ गया।हादसा इतना भयंकर था कि युवक के ऊपर से ट्रक का अगला हिस्सा चढ़कर आगे निकल गया। और युवक ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया।
Jagdalpur: आबकारी सहायक आयुक्त का निधन, हार्ट अटैक से हुई मौत, 2018 से थे पदस्थ
हादसे की खबर बिजली की तरह गांव में फैल गयी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गयी। खबर कोनी पुलिस तक भी पहुंची। व्यवस्था के मद्देननजर मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी। खबर के बाद अतिरिक्त तहसीलदार शेष नारायण जायसवाल भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को किसी तरह शांत कराया गया।
अतिरिक्त तहसीलदार ने दिया आर्थिक मदद
घटना स्थल पर पहुंचे अतिरिक्त तहसीलदार शैषनारायण जायसवाल ने पीड़ित परिवार से बातचीत की। स्थानीय लोगों की मांग पर गरीब पीड़ित परिवार को शासन की तरफ से तहसीलदार ने अंतिम संस्कार के लिए दस हजार रूपए दिए। इस दौरान मौके पर जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा मौजूद थे।
रेत माफियों का अवैध कारोबारी अड्डा बना रेतघाट
कोनी,सेंदरी,कछार समेत लोफंदी क्षेत्र रेत माफियों का अवैध कारोबारी अड्डा है। आए दिन यहां के लोग खनिज विभाग और जिला कार्यालय पहुंचकर अवैध रेत उत्खनन की शिकायत करते हैं। बावजुद इसके अवैध रेत खदान के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नही की जाती है। आज वही हुआ जिसका डर था। और फिर एक मासूम युवक को जान से हाथ धोना पड़ा। बताते चलें कि इसके पहले भी क्षेत्र में तीन हादसे हो चुके है। तीनों में जान जा चुकी है।
जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा ने अतिरिक्त तहसीलदार से लिया लिखित आश्वासन
उग्र ग्रामीणों की भीड़ को शांत करने जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा की मांग पर तहसीलदार ने लिखित आश्वसान दिया। अतिरिक्त तहसीलदार कोअंकित गौरहा समेत मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लोफंदी का रेत अवैध है। यहां किसी को खदान आवंटित नहीं किया गया है। बावजूद इसके रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। अतिरिक्त तहसीलदार ने लिखित में आश्वासन दिया कि मामले की शिकायत करेंगे। जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जिला प्रशासन करेगा। जानकारी के बाद भी खदान के खिलाफ खनिज विभाग ने कार्रवाई नहीं की गयी।अब युवक की मौत के बाद प्रशासन जागा है। अब देखना होगा कब तक इस नवयुवक की मौत का इंसाफ उसके परिवार वालों को मिल पाता है?