Bilaspur: वन विभाग को मिली बड़ी सफलता, सागौन चिरान के अवैध परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार

बिलासपुर। (Bilaspur) वन विभाग को बीती रात बड़ी सफलता हासिल हुई है। बेलगहना परिक्षेत्र के करहीकछार के पास घेराबंदी कर वन विभाग ने सागौन चिरान का अवैध परिवहन करते हुए पक़ड़ा है। जप्त लकड़ी की कीमत एक लाख रूपये आंकी गई है।

 (Bilaspur) घेराबंदी के दौरान आरोपी वाहन छोड़कर भाग रहे थे। उसमें से एक आरोपी को पकड़ लिया गया। मगर उसका दूसरा साथी भागने में सफल रहा।

 (Bilaspur) आज के इस कार्यवाही में परमेश्वर पटेल उम्र 30 वर्ष साकिन करहीकछार थाना कोटा को सागौन चिराग 27 नग के साथ पकड़ा गया। उनके विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 छ.ग. काष्ठ चिरान अधिनियम 1984 एवं छ.ग. वनोपज अधिनियम 1969 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version