Uncategorized

Bilaspur: हाईकोर्ट पहुंची वकील और तहसीलों की लड़ाई, वकीलों ने हड़ताल और कामकाज ठप करने को बताया अवैधानिक, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

रायगढ़। रायगढ़ में हुई घटना के बाद से प्रदेश भर में कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ के बैनर तले नायब तहसीलदार और पटवारी संघ की हड़ताल की वजह से तहसील न्यायालयों में कामकाज पूरी तरह से ठप है। अब मारपीट का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। वकीलों ने लोक सेवकों के इस तरह हड़ताल और कामकाज ठप करने को अवैधानिक बताया है।

साथ ही हड़ताली अफसरों पर सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई है। इसके साथ ही तहसील न्यायालय के कामकाज में पारदर्शिता लाने सख्त नियम बनाने के लिए शासन को निर्देशित करने कहा गया है।

CG: गोधन न्याय योजना के राशि अंतरण कार्यक्रम, CM ने महिला समूहों और गौठान समितियों को 10 करोड़ 24 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी

वहीं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को हाईकोर्ट परिसर में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन कर धरना देने का ऐलान किया है।

Related Articles

Back to top button