देश - विदेश

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी, कई खिड़कियों के शीशे टूटे

लखनऊ

वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई है. गोरखपुर से लखनऊ जा रही ट्रेन पर पत्थर फेंके गए हैं, जिसमें कई खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं. राहत की बात रही कि इस दौरान किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई. 

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस (22549) ट्रेन पर अराजकतत्वों ने पत्थर फेंके हैं. इसमें कई खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए हैं. पत्थर लगने से कोच संख्या C1, C3 और एग्जीक्यूटिव कोच की खिड़कियों के शीशे टूटे हैं. अचानक ट्रेन पर हुए पथराव से यात्री घबरा गए और कोच के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि इसमें किसी भी यात्री को चोट नहीं आई. 

पीएम मोदी ने 7 जुलाई को दिखाई थी हरी झंडी 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई, 2023 को गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखाई थी. गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश में चलने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. 

Related Articles

Back to top button