Bilaspur: विदेश से लौटे पति-पत्नी कोरोना संक्रमित, दो दिन पहले मिडिल ईस्ट से लौटे थे, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

बिलासपुर। (Bilaspur) विदेश से लौटे पति-पत्नी कोरोना संक्रमित निकले हैं. इनकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जिले में अब तक 130 लोग विदेश से लौटे हैं. जिनमें से 5 की रिपोर्ट संक्रमित आई है.
जानकारी के मुताबिक दंपत्ति दो दिन पहले मिडिल ईस्ट से लौटे थे. RTPC टेस्ट में इनकी रिपोर्ट संक्रमित आई है. दंपत्ति के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग को जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है.
Accident: दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत, 80 से अधिक यात्री घायल, 25 की हालत गंभीर, उड़े परखच्चे
बता दें कि देश में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसलिए विदेश से लौटने वाले लोगों को लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है. एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन तक स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात है. यहां तक विदेश से लौटने वाले यात्रियों को 14 दिन का क्वारंटाइन होना होगा. इस बीच कोरोना के लक्षण दिखते ही उनका टेस्ट कराया ज रहा है. अभी तक जिले में विदेश से लौटे 5 लोग संक्रमित मिले हैं. जिनमें से तीन के सैंपल लेकर जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था. इनमें से दो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं दो नए मरीज के साथ ही तीन का रिपोर्ट आनी बाकी है.