कोरबा

Korba: सगाई वाले दिन प्रेमी के साथ फरार हुई युवती, इधर दुल्हे ने बीपी-शुगर की खा ली गोलियां, जिला अस्पताल में भर्ती

कोरबा। सगाई वाले दिन युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। फरार होने की खबर सुनते ही दुल्हे ने बीपी-शुगर की 17 गोलियां निगल ली. घर वालों को पता चला हड़कंप मच गया. संजय को अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी है.

जानकारी के मुताबिक जिले के ही ग्राम भालू सटका निवासी संजय कुमार यादव की 19 मार्च को सगाई थी। परिवारवालों के साथ ससुराल जाने की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान खबर आई कि उसकी होने वाली पत्नी किसी और के साथ घर छोड़कर भाग निकली है. जिससे दुखी होकर संजय ने बीपी-शुगर की गोलियों को खा लिया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

Related Articles

Back to top button