छत्तीसगढ़
पेट्रोल पंप के पास लूट, हथियार दिखाकर 4 आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम, युवक अस्पताल में भर्ती

मनीष सवरैया@महासमुंद. राष्ट्रीय राजमार्ग मे स्थित पिथौरा टेका-मेमरा प्रेट्रोल पंप के पास लूट की खबर सामने आई है. राम गोपाल प्रेट्रोल पंप के पास हर्ष अग्रवाल को धारदार हथियार दिखाकर की लूट की गई., चार अज्ञात लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. मोटरसाइकिल मे सवार होकर लुटेरे आए थे. छिना झपटी मे युवक को चोट भी आई है. पिथौरा के सरकारी अस्पताल मे हर्ष अग्रवाल को भर्ती कराया गया. पिथौरा पुलिस सरकारी अस्पताल पहुंची, जिससे पुछताछ जारी है।