छत्तीसगढ़राजनीति

कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बीजेपी के 15 सालों के घोषणा पत्र के वादों को दिलाया याद

रायपुर। कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन प्रेस कॉन्फ्रेंस कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रेस कांफ्रेंस लिया। कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के कई प्रवक्ता मौजूद थे। भाजपा के घोषणा पत्र समिति के सुझाव को लेकर  प्रेस कॉन्फ्रेंस लिया गया। 

बीजेपी द्वारा घोषणा पत्र पर लिए जा रहे सुझाव को लेकर उन्होंने पलटवार किया है। 2003 ,2008,2013 के घोषणा पत्र के वादों की याद उन्होंने दिलाया।

2003 में फ्रंट में 7 घोषणाएं ,2008 में 8 और 2013 में फ्रंट में 15 घोषणाएँ की थी। तीनो बार सरकार चलाने का मौका जनता ने दिया। तीन बार मे फ्रंट पेज के 31 में से 25 वादों को बीजेपी ने पूरा नहीं किया। 

घोषणा पत्र को संकल्प पत्र का नाम देती है। बीजेपी ने संकल्प पत्र का अव्हेलना किया। हमने 36 में 34 वादे पूरे किए। बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं नहीं की। 

दाल भात सेंटर खोलने का वादा किया लेकिन पालन नहीं हुआ। आदिवासी परिवार को गाय देने के बात कही थी पर नहीं दिया। हर आदिवासी परिवार से एक को नौकरी देने की भी बात कही पर यह भी नहीं हुआ। 

वनाधिकार पट्टा भी नहीं दिया ,हमारी सरकार बनने के बाद साढ़े चार लाख से ज्यादा वनाधिकार पट्टा हमने बाँटे। 

Related Articles

Back to top button