Bilaspur: पूर्व सचिव अमन सिंह और पत्नी यास्मीन की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई, बहस रही अधूरी, अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को

बिलासपुर। (Bilaspur) पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के प्रमुख सचिव (PS) रहे अमन सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई हुई. एसीबी की ओर से शासन ने जवाब पेश किया. लेकिन बहस अधूरी रही. अब मामले की अगली सुनवाई 4 अक्टूबर को होगी.

Petrol- Diesel Price: फिर बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल की कीमत स्थिर, जानिए आज का रेट

दरअसल, (Bilaspur) रायपुर के कांग्रेसी नेता विकास शर्मा ने अमन सिंह और यास्मीन सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए 2 साल पहले ACB/EOW में शिकायत की थी। ACB/EOW ने कार्यवाही शुरू की तो इसके खिलाफ अमन सिंह और यास्मीन सिंह ने हाईकोर्ट में अलग-अलग याचिकाएं लगाईं। (Bilaspur) प्रारंभिक सुनवाई में ही HC ने दोनों के खिलाफ ‘नो कोर्सिव स्टेप’ यानी किसी भी प्रकार के दंडात्मक कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।

IPS अधिकारी आरके विज ने अक्षय की सूर्यवंशी के एक पोस्टर को लेकर किया ट्वीट..लिखा- इंस्पेक्टर साहेब तनकर बैठे हैं और एस पी साहब खड़े, ऐसे नही होता है जनाब..तो अभिनेता ने किया रिप्लाई..लिखा- जनाब ये तो Behind the Scenes फ़ोटो

Exit mobile version