Chhattisgarh

Bilaspur: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी….जब दर्द से कराह रही महिला ने मांगी महिलाओं से मदद…..पढ़िए पूरी खबर

बिलासपुर। (Bilaspur) संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन में एक महिला ने बेटी को जन्म दिया है। महिला जांजगीर जिले के पोड़ी दलहा गांव की है। जो कि अपने पति प्रदीप देवांगन और दो बच्चों के साथ दिल्ली कमाने के लिए गया था। गार्ड ने बिलासपुर कंट्रोल को इसकी सूचना दी। ट्रेन पहुंची तो डाक्टर व स्टाफ मौजूद थे। एंबुलेंस से महिला व बच्ची को सिम्स ले जाया गया।

National: विंध्य क्षेत्र के 41 लाख परिवारों को पीएम की सौगात, 23 ग्रामीण पेयजल परियोजना का शिलान्यास, अब नलों से मिलेगा शुद्ध पानी

(Bilaspur) मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप देवांगन अपनी पत्नी रानी देवांगन और दो बच्चों के साथ कमाने-खाने के लिए दिल्ली गया था। लॉकडाउन के चलते वहीं फंस गया। (Bilaspur) उसकी पत्नी रानी सात माह की गर्भवती थी। डिलीवरी का समय नजदीक आया तब परिवार सहित स्लीपर कोच में रिजर्वेशन कराकर निजामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति स्पेशल ट्रेन से घर लौट रहा था।

Corona Vaccine: जल्द मिलेगी कोरोना वैक्सीन….US की कंपनी का दावा….94.5% कारगर हुई साबित…क्या कहा कंपनी ने पढ़िए

इसी बीच उमरिया रेलवे स्टेशन के पास रात करीब 3 बजे महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। घबराए पति ने कोच के चक्कर लगाए। लेकिन रेलवे का कोई स्टाफ नजर नहीं आया। घबराकर महिला के पति ने सह यात्रियों से मदद मांगी, इस दौरान कोई तैयार नहीं हुआ। दर्द से बेहाल पत्नी भी महिलाओं के सामने गिड़गिड़ाने लगी। उसकी हालत देख महिला यात्रियों ने साड़ी का घेरा बनाया और डिलीवरी कराई।

ट्रेन चंदिया स्टेशन पर रुकी तो पति ने गार्ड को इसकी जानकारी दी। टीटीई भी कोच में आ गया। जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित है।

Related Articles

Back to top button