छत्तीसगढ़
CG: 2005 बैच की IAS आर संगीता को मिली बड़ी जिम्मेदारी, इधर भुवनेश यादव और IAS सुनील कुमार जैन को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार, देखिए

रायपुर। राज्य सरकार ने 2005 बैच की आईएएस आर संगीता को बड़ी जिम्मेदारी सौपी है.उन्हें वन विभाग और वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण का प्रभार IAS भुवनेश यादव को दिया गया है. IAS नरेंद्र दुग्गा को उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं IAS सुनील कुमार जैन को मिशन संचालक समग्र शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.इसके साथ ही IAS रीना बाबा कंगाले के अवकाश पर जाने की वजह से उनके महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण का प्रभार आईएएस भुवनेश यादव को सौंपा गया है.



