छत्तीसगढ़बिलासपुर

Bilaspur : गुड्स ट्रेन डिरेल, यात्री ट्रेनों के साथ कोल सप्लाई प्रभावित

बिलासपुर. रविवार को जामुल से सीमेंट भरकर एक मालगाड़ी पश्चिम बंगाल जा रही थी. शाम 6:35 पर यह गाड़ी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से चंद कदम दूर आरआरआई केबिन के सामने पहुंची थी. इसी दौरान पीछे के 3 वैगन पटरी से उतर गए. डिब्बों के उतरने से तेज आवाज आते ही तत्काल ब्रेक लगाकर माल गाड़ी रोकी गई, लेकिन तब तक वैगन के चक्के का एंगल टूट चुका था. घटना की सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दी गई.

मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने तीनों वैगन को काटकर मालगाड़ी से अलग किया, लेकिन लाइन नंबर पांच पर यातायात घंटों प्रभावित होने से कोयले की सप्लाई पर असर पड़ा है. बताया जा रहा है कि कई माल गाड़ियों को रास्ते में ही रोकना पड़ा, बाद में उसे एक-एक कर दूसरी लाइनों से रवाना किया गया. देर रात तक कर्मचारी लाइन दुरुस्त करने में लगे रहे.

Related Articles

Back to top button