
महासमुंद। इंस्टाग्राम में सतनामी समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सतनामी समाज के लोग थाने पहुंचे। जहां अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया।
वीओः मामला खल्लारी थाना क्षेत्र का है। अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर सतनामी समाज के धर्मगुरु गुरुघासीदास के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए फोटो पोस्ट कर दिया। जिसके बाद से सतनामी समाज में आक्रोशित है। आक्रोशित सतनामी समाज ने खल्लारी थाना पहुंच कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया और गिरफ्तारी की मांग की।