Bilaspur: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मौजूदा सरकार को घेरा, कहा- केंद्र की योजनाओं का श्रेय लेते हैं भूपेश बघेल

मनीष@बिलासपुर। (Bilaspur) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ राष्ट्रीय नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने केंद्र सरकार की योजनाओं का श्रेय कांग्रेस के द्वारा लिए जाने का मुद्दा उठाया है। उन्होंने विशेष रूप से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काउंटर करते हुए कहा कि 7000 करोड रुपए की नल जल योजना का श्रेय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले रहे हैं, जबकि इसके लिए उन्हें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए। (Bilaspur) किस तरह जे 7000 करोड रुपए से तकरीबन 4000 करोड लोगों तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचेगा, जो की एक बड़ी बात है।
(Bilaspur) इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में भी काम हो रहा है जिसका से अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ले रहे हैं इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मौजूदा कांग्रेस सरकार के भीतर ढाई साल में किए गए कामकाज का हिसाब भी लिया और बताया कि किस तरह से मौजूदा सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डुबो दिया है और यहां विकास के नाम पर केवल आंकड़ों की जादूगरी दिखाई जा रही है