Cruise Ship Drugs Case: आर्यन खान को एक बार फिर नहीं मिली जमानत, जज ने सुरक्षित रखा फैसला

मुंबई। (Cruise Ship Drugs Case) क्रूज शिप ड्रग्स केस को लेकर आर्थर रोड जेल में कैद आर्यन खान को एक बार फिर जमानत नहीं मिली है. जज पीपी पाटिल ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होगी. इसी दिन आर्यन खान की जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा.
मालूम हो कि (Cruise Ship Drugs Case) आर्यन खान को एनसीबी ने 2 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर होने वाली ड्रग्स पार्टी में आर्यन खान शामिल होने वाले थे. इससे पहले क्रूज शिप पर एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा समेत 8 लोगों को गिरफ्त में लिया था. हालांकि आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले थे. (Cruise Ship Drugs Case) बीजेपी से जुड़े नेताओं ने एनसीबी को क्रूज पर होने वाली ड्रग्स पार्टी की जानकारी दी थी. जिसके बाद एनसीबी ने एक्शन लिया था.