बिलासपुर
Bilaspur: रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही से सड़क पर दौड़ा इंजन, पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, बिजली के खंभे धाराशाई, मौके पर पहुंचा रेलवे सुरक्षा अमला, कोई जनहानि नहीं

मनीष@बिलासपुर। (Bilaspur) रेलवे कर्मचारियों की लापरवाही से ट्रेन का इंजन सड़क पर दौड़ा। बिलासपुर के दरबार रेलवे फाटक के पास रेलवे इंजन सड़कों पर चला। पटरी से उतर कर सीधे सड़क पर इंजन जा पहुंचा। इलेक्ट्रिकल विभाग के लोको पायलट और टेक्नीशियन की लापरवाही सामने आई है। इंजन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। (Bilaspur) मौके पर कोई लोको पायलट मौजूद नहीं था ।इस हादसे से भगदड़ मची बिजली के बड़े खंबे हुए धरासायी हो गई। (Bilaspur) मौके पर पहुंचा रेलवे का सुरक्षा अमला। इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट से मदद ले जा रही है। क्रेन की मदद से इंजन हटाई जाएगी। हादसे में कोई जनहानि हुई है।