Bilaspur: फिर डिरेल हुआ इंजन, 15 दिन के अंदर तीसरी बड़ा हादसा, अधिकारियों में मचा हड़कंप

बिलासपुर। छत्तीसग़ढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में आज फिर एक इंजन बेपटरी हो गई. 15 दिन के भीतर में यह तीसरी घटना हैं. हादसे की सूचना के बाद रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया.

Bemetara: महिलाएं अपने पुत्र के दीर्घायु के लिए रखी कमरछठ का व्रत, पसहर चावल का सेवन कर महिलाओं ने तोड़ा व्रत

जानकारी के मुताबिक(Bilaspur)  यार्ड साइंडिग में संटिंग के दौरान इंजन डिरेल हो गई. जिससे इंजन के दो पहिए पटरी से नीचे उतरे गए. (Bilaspur) हादसे की खबर सुनते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे, और उसे पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो गई.

Dhamtari: श्री राम हिन्दू संगठन के तत्वाधान में भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन, जीतने वाले टोलियों को मिलेगी हजारों का इनाम

Exit mobile version