बिलासपुर

Bilaspur: कर्मचारी कर रहे थे विदाई पार्टी की तैयारी, इधर सहायक आयुक्त ने फांसी लगाकर की आत्महत्या…सुसाइड नोट में किया….

 

बिलासपुर।  (Bilaspur) आबकारी विभाग सहायक आयुक्त के पद पर बिलासपुर में पदस्थ टीपी भुसाखरे के कार्यकाल का आखिरी दिन था. उनके विभाग के कर्मचारी उनका इंतजार कर रहे थे. इसी बीच टीपी भुसाखरे को लेकर कुछ ऐसी खबर सामने आई ,

जिसके बाद कर्मचारियों की खुशियां दुख में तब्दील हो गई. जी हां अपने कार्यकाल के अंतिम दिन सहायक आयुक्त टीपी भुसाखरे ने मौत को गले लगा लिया. जिस किराये के घर में वो निवासरत थे. उसकी के कमरे में उन्होंने फांसी लगा ली. आखिर उन्होंने फांसी क्यों लगाई…यह अस्पष्ट हैं, लेकिन पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी है.

जब पुलिस मौके पर घटनास्थल पर पहुंची तब उन्हें कमरे से एक सुसाइड नोट बरामद किया। सुसाइड नोट में उन्होंने किसी का भी जिक्र नहीं किया है। स्वास्थ्य ठीक ना होने से उन्होंने यह कदन उठाया। इधर सरकंडा पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

टीपी भुसाखरे का परिवार रायपुर में निवास करता है, मगर उनके बारे में किसी भी सहकर्मी को कोई भी जानकारी नहीं है। भुसाखरे विभाग में बहुत अच्छे अधिकारी के रूप में जाने जाते थे।

Related Articles

Back to top button