छत्तीसगढ़दुर्ग

शिवनाथ नदी में हादसा, एनीकट पार करते वक़्त चार बच्चों का पैर फिसला, 1 डूबा

अनिल गुप्ता@दुर्ग. जिले के शिवनाथ नदी में रविवार सुबह उस समय बड़ा हादसा हो गया जब पाँच दोस्त एनीकट पार कर दूसरी ओर जा रहे थे। इस दौरान सभी फिसल कर गिर गए। मौके पर गोताखोरों ने चार बालकों को तो निकाल लिया गया। लेकिन एक बालक का कुछ पता नहीं चल पाया है। 

घटना के बाद शिवनाथ नदी के महमरा एनिकट के पास भीड़ जमा हो गई थी।गोताखोर बालक की तलाशी में लगे हुए थे हैं। दुर्ग विधायक अरुण वोरा भी पहुंचे थे । मिली जानकारी के अनुसार पंचशील नगन का तुषार साहू अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी घूमने पहुंचा था। कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण शिवनाथ का जलस्तर बढ़ा हुआ है। एनिकट से लगभग डेढ़ फीट ऊपर से पानी बह रहा है। खतरे से अनजान पांचों दोस्त एनिकट पार करने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान सभी फिसल कर नदी में गिर गए। इसके बाद यहां चीख पुकार मच गई। चार लड़कों को तो गोताखोरों ने बचा लिया पर एक बालक तुषार साहू अभी भी लापता है।

मौके पर गोताखोरों के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी। घटना की सूचना के बाद बच्चों के परिजन भी मौके पर हैं और डूबे बालक की तलाश की जा रही है। बारिश के कारण जलस्तर बढ़ा होने से बच्चे की तलाश मुश्किल हो रही है।

Related Articles

Back to top button